High Court's order

हाईकोर्ट के आदेश ने उजाड़ी गरीबों की दुनिया, देखे क्या है मामला

High Court's order

High Court's order

High Court's order- हाईकोर्ट के आदेशों से साफ किए जा रहे अवैध अतिक्रमण मामले में आज बिलासपुर जिला के घागस में जिला प्रशासन का पीला पंजा चला। प्रशासन की टीम ने आज 10 घागस में 10 खोखे हटाए वहीं, खोखाधारकों ने भी अब खुद ही अपने खोखे हटाने शुरू कर दिए हैं।

नेशनल हाईवे पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना रखा है और लोगों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रशासन की चेतावनी के बाबजूद लोगों ने अपने खोखे नहीं हटाए और हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर कर दी लेकिन उन्हें कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिल पाई, जिसके बाद प्रशासन को अपनी कार्यवाई करनी पड़ी है। 

वहीं,खोखाधारको शयाम लाल, सीता राम, चमन,देवी राम, रमलाल, मस्त राम मराठा ,प्यारेलाल ,शंकर राम, राम आदि ने सरकार से मांग की है कि उन्हें कोर्ट के आदेशों से उजाड़ा जा रहा है अब उनके सामने अपने परिवारों का पालन पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है।सरकार उनके पुनर्वास का भी समाधान करे।

खोखाधारको का यह भी कहना है की वह पिछले कई वर्षो से इस स्थान पर अपने खोखे डाल कर अपना गुजर बसर कर रहे थे लेकिन उनके साथ अन्याय किया गया है ।हाइवे के किनारे बड़े बड़े धनासेठों ने अपने भवन बना रखे हैं लेकिन उनके ऊपर कभी कोई कार्यवाई होती। खोखाधरको का कहना है कि घागस में सडक़ को चौड़ा करके उनका पुनर्वास किया जाए।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: