हाईकोर्ट का बड़ा फ़ेसला, पूर्व नेता व अन्य लोगों की सुरक्षा करे फिर बहाल
हाईकोर्ट का बड़ा फ़ेसला, पूर्व नेता व अन्य लोगों की सुरक्षा करे फिर बहाल
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज एक अहम निर्णय देते हुए पंजाब सरकार द्वारा पिछले दिनो कई पूर्व नेता व अन्य लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई थी अब फिर बहाल करने के लिए बोला हे जानक़ारी के अनुसार इनकी सूची सरकार ने सभी अखबारों में निकाल दी थी. कुछ दिनों के बाद ही सिद्दू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इस मामलें के बाद पंजाब सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई . एक के बाद एक नेताओं को धमकी मिलने लगी. हाईकोर्ट में याचिका डाली गई। तारीख पर तारीख लगती गई। फिर आखिर में वी.वी.आई.पी. सुरक्षा कटौती मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया। जिसको अदालत ने कुछ समय के लिए यह फैसला पहले सुरक्षित रख लिया जिस पर आज सुनवाई हुई है। हाईकोर्ट ने कहा कि वी.आई.पी. सुरक्षा को पहले की तरह ही बहाल किया जाए। पंजाब सरकार सबकी सुरक्षा की वापस लेने से पहले एक बार अच्छी तरह से समीक्षा करे फिर उसके बाद ही आगे का फैसला ले। हाईकोर्ट ने हालातो को देखते हुए कहा कि जिनको सिक्योरिटी गार्ड नहीं दिया उसे दिया जाए। इस तरह की कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। इससे असामाजिक तत्वों से किसी की जान को खतरा हो सकता है।
ज्ञात रहे सरकार ने पंजाब के कई वी.वी.आई.पी की सुरक्षा में कटौती कर दी थी जिनमें कई कई पूर्व नेता व विधायक शामिल थी। सुरक्षा कटौती के बाद ही दस्तावेज लीक हो गए थे। सुरक्षा को लेकर 45 पटिशन अदालत में पहुंची जिसमें कई पूर्व विधायक, मंत्री कई शामिल हैं।