हाई कोर्ट ने हवारा पटीशन मामला पर पंजाब सरकार को लगाई फटकार
- By Vinod --
- Saturday, 30 Apr, 2022

High Court reprimands Punjab government on Hawara petition case
चंडीगढ़: हाई कोर्ट ने जगतार सिंह हवारा के मामले को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई गई है जगतार हवारा द्वारा 1998 में थाना सोहाणा में जमानत अर्जी दर्ज की गई थी जिसे लेकर हाई कोर्ट में आज पटीशन पर सुनवाई हुई है। इस सुनवाई दौरान हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जुर्माना लगाया है।
जानकारी अनुसार पंजाब सरकार को 5 हजार का जुर्माना लगाया है। 3 सुनवाईयां होने के बावजूद जवाब न देने व हर बार समय मांगने पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार के खिलाफ यह एक्शन लिया है।
आपको बता दें कि हवारा पर देशद्रोह का मामला दर्ज था जिसे लेकर हवारा ने हाई कोर्ट से जमानत की मांग थी। हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया हुआ था। बार-बार इस मामले को लटकाया जा रहा है था। गौरतलब है कि 2019 मेंहवारा को भी जेल में इस एफ.आई.आर. के बारे में पता चला था।