High court reprimanded the education department
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Haryana : स्कूल में नहीं बुनियादी सुविधाएं, हाईकोर्ट पहुंचे स्कूली बच्चे, हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को लगाई फटकार, मुख्य सचिव को नोटिस

Punjab-and-Haryana-High-Cou

High court reprimanded the education department

High court reprimanded the education department: चंडीगढ़। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जस्टिस विनोद भारद्वाज ने हरियाणा में शिक्षा बजट के अपर्याप्त इस्तेमाल का संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को कोर्ट में पेश होकर एफिडेविट के माध्यम से चार सप्ताह के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। मामला कैथल जिले के गांव बालू का है, जहां याचिकाकर्ता अमरजीत व अन्य छात्रों ने अपने वकील प्रदीप कुमार रापडिगा के माध्यम से हाईकोर्ट को वर्ष 2017 में अपने गांव के सरकारी स्कूल की खस्ता हालत से अवगत करवाया।

स्कूलों में अपर्याप्त मात्रा में अध्यापक

याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट के संज्ञान में स्कूल में बुनियादी सुविधाएं की कमी जैसे अप्रयाप्त मात्रा में अध्यापक, क्लास रूम, बेंच, पीने का पानी इत्यादि लाई गई। पिछली सुनवाई के आदेशों की पालना में हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने अपने जवाबी एफिडेविट के माध्यम से हाईकोर्ट को जो आंकड़े पेश किए, उसे हाईकोर्ट ने चौंका देने वाला कहा है।

शिक्षा विभाग ने छात्रों की बुनियादी जरूरतों की तरफ आंखें मूंद रखी

एफिडेविट के मुताबिक हरियाणा सरकार पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए शिक्षा सम्बंधित ग्रांट का इस्तेमाल नहीं कर पाई है। इसी तरह राज्य सरकार के बजट को पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने अपने आर्डर में कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने छात्रों की बुनियादी जरूरतों की तरफ आंखें मूंद रखी है। आर्डर में कहा है कि हरियाणा शिक्षा विभाग केंद्र सरकार द्वारा जारी 1176.38 करोड़ रुपये की ग्रांट और 13,420.97 करोड़ रुपये के बजट को इस्तेमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में छोटे बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।

मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को 

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बजट का पूरा इस्तेमाल शिक्षा पर न कर पाना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता व अयोग्यता को दर्शाता है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। सख्त रुख इख्तियार करते हुए हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग के निदेशक को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर एफिडेविट के माध्यम से शिक्षा बजट की विस्तार से सालाना डिटेल 4 सप्ताह के अंदर देने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।

ये भी पढ़ें ...

पुलिस की जुआरियो पर सख्त कार्रवाई : जुआ खेलते 9 आरोपी काबू, 2.85 लाख रुपये राशि बरामद

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में पीने वालों को अबकी बार कड़वे लग सकते हैं शराब के घूंट, बढ़ सकते है दाम