हाईकोर्ट पूर्व चीफजस्टिस T.B. राधाकृष्णन का निधन लंबे समय से थे बीमार
Justice Thottathil Passed Away
(अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेङड्डी)
हैदराबाद :: (तेलंगाना): Justice Thottathil Passed Away: तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट(Chhattisgarh High Court) के चीफ जस्टिस रहें टीबी राधाकृष्णन(Chief Justice TB Radhakrishnan) का आज तड़के निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के अलावा तेलंगाना राज्य बनने के बाद यहां के पहले चीफ जस्टिस बने थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका कोच्चि के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।
जस्टिस राधाकृष्णन का जन्म 29 अप्रैल 1959 को हुआ था। उन्होंने कर्नाटक के कोलार में स्थित के,जी,एफ लॉ कॉलेज से वकालत की शिक्षा ग्रहण की थी।
सन 1983 में वे वकील के रूप में नामांकित हुए। उन्हें वकील के रूप में नागरिक, संवैधानिक एवं प्रशासनिक आदी मामलों में दक्षता हासिल थी वे 14 अप्रैल 2004 को बार कोटे से वे केरल हाईकोर्ट के जस्टिस बने। वह लगातार 13 साल तक केरल हाईकोर्ट के जस्टिस रहे। इस दौरान वे दो बार केरल हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे। वे कोलकाता उच्च न्यायालय के भी चीफ जस्टिस बने। जस्टिस टीबी राधाकृष्णन हैदराबाद उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस भी रहे। जिसके बाद वह आंध्रप्रदेश विभाजन के बाद तेलंगाना राज्य में यहां के हाईकोर्ट के जनवरी 2019 में चीफ जस्टिस बने थे।
यह पढ़ें:
जगन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कीय़ा।