High Court Bar Association Elections

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: विकास बने बार एसोसिएशन के प्रधान, चंडीगढ़ में रोहित खुल्लर ने मारी बाजी

High Court Bar Association Elections

High Court Bar Association Elections

High Court Bar Association Elections- चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट बार काउंसिल के चुनाव के नतीजे सामने आ गए। हाईकोर्ट में जश्न का माहौल नजर आ रहा है। चुनाव में विकास मलिक ने बाजी मार ली है। वह अब नए प्रधान बन चुके हैं। वहीं चंडीगढ़ बार एसोसिएशन में प्रधान पद के लिए रोहित खुल्लर, वाइस प्रधान पद के लिए चंदन शर्मा, सेक्रेटरी पद के लिए परमिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए विजय अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए सिमरनजीत कौर और लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए सुरेंद्र पाल कौर ने जीत हासिल की है।

हाईकोर्ट में 4540 वकीलों के वोट हैं। इस बार मैदान में 49 उम्मीदवार उतरे हुए थे। 45 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। चुनाव में इस बार प्रधान पद के लिए एनके बांका, ओंकार सिंह सपनधीर, विकास मलिक, चौहान सतविंदर सिंह चुनाव लड़ रहे थे। वहीं उप प्रधान पद के लिए नितेश भारद्वाज, जसदेव सिंह बराड़ व गौतम भारद्वाज के बीच में मुकाबला था।

चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए पहली बार ईवीएम मशीन का उपयोग किया गया। इस बार 6 पदों पर कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से प्रधान पद के लिए दो पुरुष और दो महिला वकीलों ने अपनी दावेदारी ठोकी थी।

चंडीगढ़ बार एसोसिएशन में 2358 वकीलों के वोट है। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, सेक्रेटरी के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए तीन और लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

एडवोकेट जयपाल सिंह फिर बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

 

पंचकूला। पंचकूला बार एसोसिएशन की कमान फिर से लगातार दूसरी बार प्रधान बने एडवोकेट जगपाल सिंह के हाथ में आ गई है। जगपाल पंचकूला बार एसोसिएशन के अब तक 5 बार प्रधान पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्होंने प्रतिद्वंदी एडवोकेट दिनेश सैनी से 452 मतों से जीत हासिल की। बार एसोसिएशन के प्रधान पद पर फिर से काबिज जगपाल सिंह के जीतते ही बधाइयों का तांता लग गया।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोर्ट कॉम्प्लेक्स में वकीलों को पेश आ रही पार्किंग की दिक्कत को दूर किया जाएगा। पार्किंग स्थल को दुरुस्त किया जाएगा। जगपाल सिंह ने कहा कि वे कॉम्प्लेक्स में शौचालय को बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों के चैंबरों को लेकर भी वे योजना बनाएंगे। उनका उद्देश्य वकीलों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केन्द्रित करना है। उन्होंने वकीलों के सहयोग की सराहना की।