70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द होगी या नहीं? हाईकोर्ट में 15 जनवरी को होगा फैसला
- By Arun --
- Friday, 10 Jan, 2025
High Court Accepts Jan Suraj's Plea to Reconduct 70th BPSC Exam, Hearing on January 15
पटना, 10 जनवरी: Patna HC to Hear 70th BPSC Re-Exam Plea on 15 Jan: पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की मांग पर जन सुराज पार्टी द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस मामले पर अब 15 जनवरी को सुनवाई होगी। जन सुराज पार्टी ने छात्रों की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर 9 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने बताया कि यह याचिका संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दायर की गई है। इसमें कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की जाए और तब तक परीक्षा के परिणाम न घोषित किए जाएं।
सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया था इनकार
13 दिसंबर को आयोजित 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। इसके बाद जन सुराज पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
पार्टी ने जारी की विज्ञप्ति
जन सुराज पार्टी ने अपनी ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि हाईकोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने और नई परीक्षा कराने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि छात्रों के हित में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना जरूरी है।
अब सभी की नजर 15 जनवरी को होने वाली सुनवाई पर टिकी है। छात्रों और अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में उचित दिशा निर्देश देगा।