मुख्तार अंसारी की मौत के बाद UP में हाई अलर्ट, पोस्टमार्टम में सुरक्षित रहेगा विसरा
Mukhtar Ansari Death News
झांसी। Mukhtar Ansari Death News: पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की गुरुवार को मौत के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। झांसी समेत ललितपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी से मिले निर्देशों के बाद रेंज भर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गयी है।
चेकिंग का सिलसिला भी जारी हो गया है। एएसपी, सीओ के नेतृत्व में थानेदार चेकिंग में लगे रहे। देर रात वाहनों की चेकिंग कर पुलिस संदिग्धों पर नजर रखी रहेगी।
इन जिलों के निगरानी के निर्देश
डीआइजी कलानिथि नैथानी ने झांसी, ललितपुर समेत जालौन के पुलिस अधीक्षकों को निगरानी के निर्देश दिये हैं। उनके निर्देश के बाद झांसी समेत तीनों जिलों में सेक्टर स्कीम भी लागू कर दी गयी है। थाना क्षेत्रों को सेक्टर में बांटकर चेकिंग शुरू करा दी गयी है।
जिले के एएसपी, सीओ को भी जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। चुनाव से पहले चिह्नित हॉट स्पॉट इलाकों में भी पुलिस ने भी चेकिंग की। यहां भी पुलिस नजर बनाये हुए है। डीजीपी मुख्यालय से भी पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं।
सोशल मीडिया पर तेज हुई निगरानी
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है। फेसबुक, एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के विवादित मैसेज करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया सेल को भी पूरी तरह एक्टिव रहने के निर्देश दिये गये हैं। अधिकारी खुद अपने स्तर से निगरानी कर रहे हैं।
डीआइजी कलानिधि नैथानी के अनुसार, झांसी, ललितपुर व जालौन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चेकिंग भी शुरू करा दी गयी है। सभी अफसरों से लेकर थानेदारों को भी निर्देश जारी किये गये हैं। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।
यह पढ़ें:
मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, जेल में बिगड़ी थी तबीयत
बदायूं में नाबालिग से दुष्कर्म, विरोध पर दूसरी मंजिल से फेंका, पीड़िता अस्पताल में भर्ती