High Alert In Himachal : अमृत पाल को लेकर हिमाचल में हाई अलर्ट, CM ने डीजीपी को दिए निर्देश
- By Sheena --
- Monday, 20 Mar, 2023

High alert in Himachal regarding Amritpal Singh CM gave instructions to DGP
शिमला: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब में चल रहे प्रकरण के बीच हिमाचल पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। हिमाचल प्रदेश में पंजाब से सटी सीमाओं पर पहरे को और भी कड़ा कर दिया गया है। राज्य के सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को परेड पर्यटकों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को परेशान ना करने दी सलाह दी है। साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं बाहर से आने वाले किसी भी पर्यटक को तंग ना करें और लेकिन संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है लेकिन हिमाचल में इस तरह की कोई स्थिति नहीं है वहीं उन्होंने हिमाचल की बसों को पंजाब में जाने पर कहा कि अभी फिलहाल इस तरह की कोई परिस्तिथि नहीं है हिमाचल पंजाब भाई भाई है और भविष्य में यदि इस तरह की कोई परिस्थिति बनती है तो पंजाब के मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी।