हीरो तू मेरा हीरो है... पर मह‍िला स‍िपाही ने पुल‍िस कर्म‍ियों संग बनाई रील, एसपी ने तीनों को क‍िया न‍िलंब‍ित
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

हीरो तू मेरा हीरो है... पर मह‍िला स‍िपाही ने पुल‍िस कर्म‍ियों संग बनाई रील, एसपी ने तीनों को क‍िया न‍िलंब‍ित

हीरो तू मेरा हीरो है... पर मह‍िला स‍िपाही ने पुल‍िस कर्म‍ियों संग बनाई रील

हीरो तू मेरा हीरो है... पर मह‍िला स‍िपाही ने पुल‍िस कर्म‍ियों संग बनाई रील, एसपी ने तीनों को क‍िया न

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल के पुलिस की वर्दी में रील बनाने के वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में महिला सिपाही सड़क पर दो अन्य पुरुष सिपाहियों के साथ हेल्प डेस्क पर बैठे हुए फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

जिले के शाहाबाद कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल वसुधा मिश्रा उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब सिपाही के रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए. पुलिस की वर्दी में फिल्मी गानों पर बनाई गई रील को लोग वॉट्सएप और फेसबुक स्टेट्स पर लगा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर 'हीरो तू मेरा हीरो है' गाने पर रील बनाती दिख रही है. दूसरे वीडियो में वह डेस्क पर बैठकर 'आंखों में शरारत है' गाने पर झूमती नजर आ रही है. यह रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फिल्मी गाने पर बनी रील में एक्सप्रेशन देने वाली इस महिला कॉन्स्टेबल के यह वीडियो कुछ समय पहले के बताए जा रहे हैं, जो अब सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही वसुधा मिश्रा और योगेश कुमार और धर्मेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है.

हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट मिली है कि यह मामला पुराना है. नई पोस्टिंग के दौरान इनका वीडियो वायरल हुआ है. इस संबंध में इनको निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.