Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! आपके नाम की कन्फर्म टिकट पर अब आपके भाई- बहन भी कर सकेंगे सफर, जानिए सारी डिटेल यहां
- By Sheena --
- Thursday, 27 Apr, 2023
Here How You Can Travel On Someone Else Ticket In Trains
Indian Railways: भारतीय रेलवे को लंबे सफर के लिए सबसे किफायती और सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यात्रा इसमें बेहद आरामदायक होती है। भारतीय रेलवे पर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। कई बार ट्रेन में टिकट प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। कुछ लोगों को यह समस्या होती है कि वे ट्रेन के टिकट को पहले ही बुक कर लेते हैं, लेकिन बाद में किसी कारण से अपनी यात्रा को कैंसिल करना पड़ता है। रेलवे में सफर करते समय कुछ लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके टिकट पर उनके परिवार के सदस्य भी वैध तरीके से सफर कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी नियम होते हैं जो आपको फॉलो करने होंगे।
क्या आप जानते है कि नॉन स्टॉप ट्रेन किसी बड़े स्टेशन के आने से पहले स्लो क्यों हो जाती है? इस खबर में पढ़े वजह
कैसे करेंगे यात्रा?
अगर आपका टिकट पहले से बुक है और किसी कारणवश यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है तो आपके टिकट पर आपके घर का कोई सदस्य भी यात्रा कर सकता है। इसके लिए 48 घंटे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के रेलवे काउंटर पर जाकर अपना टिकट दूसरे सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करना होगा। काउंटर पर जाकर वहां विंडो से एक फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म को भरकर रेलवे को इस बात की जानकारी देनी होगी कि आप अपने टिकट पर किसी और को यात्रा की अनुमति दे रहे हैं।
इन चीजों को रखना होगा साथ
टिकट ट्रांसफर कराते समय आपको उस शख्स का आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर किया जा रहा है। यह आधार कार्ड आईडी प्रूफ की तरह काम करता है। एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद टिकट जिसके नाम पर ट्रांसफर किया गया है, वह व्यक्ति ट्रेन में सफर कर सकता है।
IRCTC New Guidelines: ट्रेन में सफर करने वाले है! पहले ज़रा यहां जान लीजिए IRCTC New Guidelines