राखी सावंत भी बनेंगी मथुरा से सांसद... कंगना रनौत पर सवाल हुआ तो हेमा मालिनी का जरा जवाब सुनिए
Hema Malini Statement On Kangana Ranaut
Hema Malini Statement On Kangana Ranaut : उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक बयान बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है| जिसमें वह यह कहती दिख रहीं हैं कि, राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी मथुरा से सांसद बनेंगी...| दरअसल, यह पूरा वाकया उस दौरान का है| जब हेमा मालिनी मथुरा में मौजूद थीं और उनसे यह सवाल किया गया कि क्या एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मथुरा से सांसद बनने जा रहीं हैं? क्या वह यहां से चुनाव लड़ेंगी? बतादें कि, मीडिया के इस सवाल पर हेमा मालिनी भड़कती हुई नजर आईं| हेमा ने तंज कसने के साथ जवाब दिया|
कंगना के सवाल पर क्या कहा हेमा मालिनी ने?
कंगना के सवाल पर हेमा मालिनी ने जवाब देते हुए कहा- ''अच्छा, बहुत अच्छी बात है| वहीं जब मीडिया ने पूक्षा कि इसपर आपका क्या विचार है तो हेमा बोलीं- मेरा विचार मैं क्या बताऊं, मेरा विचार तो भगवान के ऊपर है। भगवान कृष्ण सब जानते हैं। हेमा मालिनी ने मीडिया के लोगों से कहा कि यहां के जो आम लोग सांसद बनना चाहेंगे उन्हें आप नहीं बनने देंगे क्योंकि आपको मथुरा में सारे सांसद फिल्म स्टार ही चाहिए। आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि सांसद फिल्म स्टार ही बनेगा| इसी बीच हेमा मालिनी ने तंज कसते लहजे में राखी सावंत की टिप्पणी करते हुए कहा कि कल को आप लोग यहां राखी सावंत को भी भेज देंगे, वह भी मथुरा की सांसद बनेंगी| ''
ANI के हवाले से
कंगना कर रहीं मथुरा का दौरा
बतादें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ ही समय में मथुरा का दो बार दौरा कर चुकी हैं| हालांकि, वह यहां कान्हा के दर्शन करने या अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के उद्देश्य से आती हैं| लेकिन कंगना रनौत की बीजेपी से नजदीकियां और इस प्रकार की तस्वीर को देखते हुए यह अटकलें लग रही हैं कि 2024 में कंगना मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी| बतादें कि, कंगना राजनीतिक मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी बातों को रखती हैं। बीते कुछ समय से उनका रुझान बीजेपी की तरफ बहुत ज्यादा देखा जा रहा है| वह कई बार सीएम योगी से भी मिल चुकी हैं|
मथुरा से दो बार सांसद हैं हेमा मालिनी
मालूम रहे कि, भाजपा सांसद हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। साल 2014 में हेमा मालिनी ने यहां से रालोद मुखिया जयंत चौधरी को हराया था। इसके बाद 2019 के चुनाव में रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करारी शिकस्त दी थी।