लाचार- अनाथ की जिंदगी में रंग भर दें

लाचार- अनाथ की जिंदगी में रंग भर दें

लाचार- अनाथ की जिंदगी में रंग भर दें

लाचार- अनाथ की जिंदगी में रंग भर दें

टीम मानवता ने खुशियों के पल अपनों के संग कार्यक्रम की शुरुआत की

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। टीम मानवता अपने स्थापना काल से समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे कई काम कर चुकी जो समाज के लिए प्रेरणादायी साबित हुई। टीम मानवता ने कोरोना काल के बाद से परिस्थिति के अनुसार समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया है।

लाचार- अनाथ की जिंदगी में रंग भर दें
 टीम मानवता ने एक बेहद शानदार अनुकरणीय कार्यक्रम की शुरुआत की  “खुशियों के पल अपनों के संग”।  इसके तहत देशवासियों से आव्हान किया गया कि वे अपना जन्मदिन सड़क पर न मना कर ऐसे लोगो के बीच मनाए जिससे उनके निराशा भरे जीवन मे खुशियों के दो पल मिल सके। साथ ही आपका जन्मदिन दिखावे से दूर सार्थकता पूर्ण बड़े बुजुर्गों और अनाथ बच्चों की  दुवाओ के बीच मन सके । समीर एवं स्वर्णा शुक्ला ने अपने सुपुत्र मौलिक शुक्ला  का जन्मदिन घरौंदा आश्रम में मानसिक विकलांग बच्चों के साथ मनाया।सबसे पहले  मौलिक शुक्ला  ने अपनी दादी के साथ अपने घर पर वृक्षारोपण किया। इसके बाद घरौंदा आश्रम जाकर वहां रहने वाले बच्चो को मिठाइयां एवं राशन सामग्री वितरित की।

लाचार- अनाथ की जिंदगी में रंग भर दें
इस दौरान टीम मानवता की ओर से विनती अग्रवाल, संस्कृति तिवारी अरुणिमा मिश्रा, अपूर्वा शुक्ला,मीरा राजपुत, प्रिंस वर्मा ,अभिषेक ठाकुर , मनोज सोनी,गोविंद राय , सुधीर सेवते, अंजीव साहू एवं अन्य सदस्य मौजूद  थे ।



Loading...