22 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर लापता? सुबह भरी थी उड़ान, तलाशी अभियान शुरू
Mi-8 Helicopter Carrying 22 goes missing in Russia
मॉस्को। Mi-8 Helicopter Carrying 22 goes missing in Russia: रूस में एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्य समेत कुल 22 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। यह जानकारी रूसी मीडिया ने जारी की है।
हेलीकॉप्टर से तलाशी जारी
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक रूस के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास यह हेलीकॉप्टर लापता हुआ है। तलाशी अभियान में एक अन्य विमान को लगाया गया है। रूसी आपात मंत्रालय का एमआई-8 हेलीकॉप्टर भी तलाशी अभियान में हिस्सा लेने को तैयार है।
घटनास्थल पर दिखा कोहरा
रूसी मीडिया के मुताबिक वाइटाज-एयरो एयरलाइन का एमआई-8टी हेलीकॉप्टर वाचकाजेट्स ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ा था। मगर निर्धारित समय लगभग 07:15 (मॉस्को समय) पर उसका संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कोहरा और बूंदाबांदी हो रही थी।
समिति ने जांच भी शुरू की
जांच समिति ने भी यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन संचालन के उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है। इसी साल जनवरी में उत्तरी अफगानिस्तान में मॉस्को जा रहा एक रूसी चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं फतेमेह मोहजेरानी, जो बनी ईरानी सरकार में पहली महिला प्रवक्ता, जानें उनके बारे में सब कुछ
बाइडेन के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन संघर्ष पर हुई चर्चा
दुनिया डूब जाएगी, कुछ नहीं बचेगा... समुद्रों के बढ़ते जलस्तर पर संयुक्त राष्ट्र का SOS अलर्ट