Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ की यात्रा के लिए 1 अप्रैल से होगी हेलिकॉप्टर बुकिंग, जानें यात्रा संबंधित सारी डिटेल
- By Sheena --
- Tuesday, 28 Mar, 2023
Kedarnath Yatra Registration 2023: केदारनाथ की यात्रा के लिए 1 अप्रैल से होगी हेलिकॉप्टर बुकिंग, जान
Kedarnath Yatra Registration 2023: अगर आप इस बार केदारनाथ धाम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) की ऑनलाइन बुकिंग अब आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं को ही केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग मिल पाएगी।
आईआरसीटीसी के जरिए होगी ऑनलाइन बुकिंग
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अब आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी। टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अप्रैल के पहले सप्ताह में पोर्टल ओपन करेगा। 200 टिकट का इमरजेंसी कोटा रहेगा लेकिन इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। एक आईडी से एक बार में 6 टिकट बुक हो सकेंगे। ग्रुप में यात्रा के लिए एक आईडी पर अधिकतम 12 टिकट बुक हो सकते हैं। यह बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हैं कई ऑप्शन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास चार ऑप्शन हैं। अगर आप वेबसाइट के लिए जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आप Register/Login पर जाकर नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है
इसके लिए आपको Tourist Care Uttarakhand नाम के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। इससे भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑफलाइन भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आप ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको सोनभद्र पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर स्लॉट के आधार पर आपको दर्शन करने की तारीख मिलती है।
मेडिकल चेकअप भी करवाना अनिवार्य
सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा। सरकार ने लोगों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नंबर ही दर्ज करें। पर्यटन विकास परिषद के अनुसार धामों पर दर्शन के लिए प्रत्येक दर्शनार्थी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यात्री अगर अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो उनको अपने वाहन का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यात्रियों को greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
केदारनाथ जाने के इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
केदारनाथ जाने के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
ये लोग नहीं कर सकते अप्लाई
जिन महिलाओं की प्रेग्नेंसी को 6 हफ्ते से ज्यादा हो गए है वो इस यात्रा के लिए नहीं अप्लाई कर सकती। 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी केदारनाथ की यात्रा पर नहीं जा सकते। 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का भी जाना वर्जित है।