रामपुर, कुमारसैन में भारी बारिश ने मचाई तबाही

रामपुर, कुमारसैन में भारी बारिश ने मचाई तबाही

Heavy Rains

Heavy Rains

ब्रोनी खंड मैं एन एच 5 बंद, कुमारसैन के सवारी में फटा बादल, फुल बहा।

रामपुर बुशहर,, 20जुलाई (आत्मा सिंह)Heavy Rains: बीते रोज रामपुर कुमारसैन उप मंडल में बारिश ने तबाही मचा दी है विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाफरी के पास बरौनी खंड में बाढ़ आ जाने से nh5 का करीब 1 किलोमीटर का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया और एनएच पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया हालांकि एनएच अधिकरण मार्ग को खोलने में जुटा है लेकिन इसमें अभी लंबा समय लग सकता है। रामपुर खड़ाहन में एक तीन मंजिला मकान भरमरा  जमीदोज हो गया ।
उधर कुमारसैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को मधावनी पंचायत के चुरठी गांव में एक प्राइमरी स्कूल के भवन पर पेड़ गिरने से भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया य तो गनीमत रही कि स्कूल भवन में कोई नहीं था वरना जानी नुकसान हो सकता था।
 दूसरी घटना दीव पंचायत के तहत स्वारी  की है जहां पर बादल फटने से स्वारी खंड में बाढ़ आ गई और खंड पर बना पुल बह गया इससे  कीरटी  गांव जोड़ने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कुमारसैन  थाना के पास पेड़ों का गिरना जारी है इससे कुमारसैन लाठी मार्ग पर दरारे आ गई जगह-जगह भूस्खलन होने से रामपुर से शिमला का  एन एच5 शिलारू में बंद है रामपुर एचआरटीसी डिपो की बसों को शिमला के लिए  सेंज, लुहरी,सुन्नी होकर भेजा जा रहा है।
 इसकी पुष्टि एचआरटीसी अड्डा इंचार्ज स्वरूप चंद्र ने की ।

यह पढ़ें:

बीजेपी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने 9 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 सचिवों की नियुक्ति की

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी बोले- "किलो के हिसाब से सेब खरीदी के खिलाफ आढ़तियों की हड़ताल"

शिमला के उपमंडल रोहडू में भूस्खलन होने से गाड़ी क्षतिग्रस्त, तीन लोग बचे; चिड़गांव में मलबे में फंसी युवती