भारी बारिश से दक्षिण तमिलनाडु में फिर त्राहि-त्राहि, बाढ़ का पानी नदियों की तरह हर तरफ उफन रहाचार जिलों में रेड अलर्ट
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

भारी बारिश से दक्षिण तमिलनाडु में फिर त्राहि-त्राहि, बाढ़ का पानी नदियों की तरह हर तरफ उफन रहाचार जिलों में रेड अलर्ट

Heavy Rain in Tamil Nadu

Heavy Rain in Tamil Nadu

चेन्नई। Heavy Rain in Tamil Nadu: कन्याकुमारी, तिरुनेलवेल्ली, थूथुकुडी और तेनकासी सहित दक्षिणी तमिलनाडु के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से भारी तबाही मचाई है। खेत, सड़कें, रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो बाढ़ का पानी नदियों की तरह हर तरफ उफना रहा है। पिछले दिनों भी चक्रवात मिचोंग की वजह से चेन्नई समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी तबाही हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी तमिलनाडु के 39 क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा हुई। 

थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में सर्वाधिक 95 सेमी बारिश दर्ज की गई। आइएमडी ने तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेल्ली और कन्याकुमारी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस बीच कन्याकुमारी जिले के ओझुगिनचेरी में बाढ़ के पानी का स्तर चार फुट से भी अधिक हो गया है।

बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण तिरुनेलवेली जिले में लोग दो मंजिला घरों की छत पर शरण लिए हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने ऐसे हालात नहीं देखे।उधर मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद मांगी गई है। उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान के लिए 84 नौकाएं तैनात की गई हैं।

सरकार ने 18 दिसंबर को चारों जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि थूथुकुडी जैसे क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त नौकाएं तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 7,500 लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाला गया तथा उन्हें 84 राहत शिविरों में रखा गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मियों, अग्निशमन विभाग तथा पुलिस टीमों ने भारी बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला तथा उन्हें स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचाया।

उधर, दक्षिणी रेलवे ने कहा कि तिरुनेलवेल्ली-तिरुचेंदूर खंड में श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच यातायात बद कर दिया है। यहां रेलवे ट्रैक पर पानी बह रहा है और कई जगह मिट्टी धंस गई है। दक्षिणी क्षेत्रों से संचालित होने वाली कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। 

ये भी जानिये 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 दिसंबर को उनसे मुलाकात का समय मांगा है। बाढ़ के कारण तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के श्रीवैकुंटम में लगभग 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं। तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन यहां लगभग 20 घंटे से फंसी है।

लगभग 500 यात्री श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर और लगभग 300 नजदीकी स्कूल में ठहरे हैं। मुल्लापेरियार बांध का जल स्तर बढ़ने पर अधिकारियों ने अब वहां से अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। 125 साल पुराने इस बांध की अधिकतम भंडारण सीमा 142 फुट है। इसके आसपास के इलाके खाली करने की चेतावनी अधिकारियों ने जारी की है। 

यह पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तेज भूकंप; एक घंटे में 4 बार कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता जानिए

संसद में बड़ा एक्शन; लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन समेत विपक्ष के 31 सांसद सस्पेंड, हंगामे के बीच 'अभद्र व्यवहार' का आरोप

माननीय संसद सदस्य लोकसभा श्रीमती सुनीता दुग्गल जी ने टोहाना रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया