तेलुगु राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी विजयवाड़ा चेन्नई हाईवे बंद
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

तेलुगु राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी विजयवाड़ा चेन्नई हाईवे बंद

Heavy rain warning in Telugu States

Heavy rain warning in Telugu States

( अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

विजयवाड़ा : Heavy rain warning in Telugu States: (आंध्र प्रदेश) मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी। तेलंगाना, आदिलाबाद, खम्मम, करीमनगर, वारंगल और रंगारेड्डी जिलों में लगातार तीन दिनों तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है।

आंध्र प्रदेश की तरह ही उत्तर और दक्षिण तटीय इलाकों में भी भारी बारिश से रोजमर्रा की जिंदगी लगातार प्रभावित हो रही है। अमरावती मौसम विभाग ने आदेश जारी किया है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक रायलसीमा जिलों में भी भारी बारिश होगी। 

और इधर आंध्र प्रदेश केराजधानी मुख्यालय मंगलगिरी पुलिस नेमंगलगिरी हाईवे टोल टैक्स पर दो फीट पानी भर जाने के वजह सेचेतावनी जारी किया की बहुत जरूरी है तो हीध्यान से सड़क पर चले वरना 4 घंटे तक यह फ्लोटिंग रहेगी उसके बाद कहीं आना-जाना करने की चेतावनी दी विदित को चेन्नई से कोलकाता जाने वाली प्रमुख मार्ग यही है और कृष्णा नदी के इर्द गिर्द मेंराजधानी निर्माण की जो क्षेत्र है उसे क्षेत्र में भारी बारिश के वजह से हाई कोर्ट के परिसर में भी पानी भर गयाइसके अलावा कई छोटे-मोटे बांध टूटने की वजह से उन बांधों का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर मेंभर गयाइसके अलावा आगामी और दो दिन लगातार बारिश होने की संभावनाओं को देखते हुए सभी वाहनों कोध्यान से जाने का और पुलिस का सहयोग लेने का भी चेतावनी दिया

यह भी पढ़ें:

पिठापुरम में साड़ी वितरण धूमधाम से वितरण किया।

वरसिद्धि विनायक ब्रह्मोत्सव का कैलेंडर शुभारंभ हुआ

सुभाषचंद्र बोस, अयोध्या रामी रेड्डी ने दलबदल अफवाहों का खंडन किया