उफनते नदी-नाले, स्कूल पहुंचें तो भी कैसे: उपमंडल सलूणी की कंधवारा पंचायत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगली में आने जानें वाले बच्चे और अध्यापक नाला पार करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है
- By Arun --
- Wednesday, 28 Jun, 2023
heavy rain; Overflowing rivers and streams, even if they reach school, hundreds of lives in danger i
सलूणी:उपमंडल सलूणी की कंधवारा पंचायत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगली में स्कूल आने-जाने वाले बच्चों व अध्यापकों को पुल न होने के कारण नाला पार करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
स्कूल के लिए मात्र मंगली नाला ही एक रास्ता है, जहां मंगलवार को भी नाला उफान पर होने से सैकड़ों बच्चों की जान पर बन आई थी। हालांकि पुल के लिए धनराशि स्वीकृत है, मगर आजतक पुल निर्माण नहीं हो पाया है। खंड विकास अधिकारी सलूणी ओपी ठाकुर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। पुल के लिए तीन लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। पंद्रह दिन के भीतर पुल निर्माण करवाने के लिए पंचायत को सख्त निर्देश दे दिए हैं।