Himachal : चौहार घाटी में भारी ओलावृष्टि से फसलें तबाह
Heavy hailstorm destroys crops in Chauhar Valley
Heavy hailstorm destroys crops in Chauhar Valley : मंडी। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम चौहार घाटी के कुछ क्षेत्रों में रात को दस बजे भारी ओलावृष्टि होने से गंदम की तैयार फसल शतप्रतिशत तबाह हो चुकी है । फलों के पौधों में आई फसल अखरोट, सेब, पलम, आडू, खुमानी ,नाशपाती इत्यादि सभी फलों की फसल भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है । पौधों की टहनियां तक तूफान और ओलों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से किसानों को कुदरत की मार से भारी नुकसान हो चुका है। चौहार घाटी की शिल्हबुधानी पंचायत व घाटी की कई पंचायतों के किसानों को कुदरत ने ओलावृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
लोगों ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग
चौहार घाटी पहाड़ी और ठंडा क्षेत्र के चलते फसल अन्य क्षेत्रों के बाद ही तैयार होती है। घाटी में आजकल गंदम की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है जिसे किसानों द्वारा अपनी गंदम की फसल काटना एक दो दिनों में शुरू करने से पहले कुदरत के किसानों की फसल को तबाह कर डाला है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि वह कृषि विभाग व राजस्व विभाग की टीम को मौका पर भेजें और जो भी नुकसान हुआ है उसका जायजा लेकर किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए। द्रंग क्षेत्र के विधायक पूर्ण चंद्र ठाकुर ने कहा कि उन्हें चौहार घाटी में भारी ओलावृष्टि होने का समाचार मिला है तथा वह मौका पर जा रहे हैं और विभाग तथा सरकार से किसानों को उचित सहायता मिले इसका प्रावधान करने का इंतजाम किया जाएगा। चौहार घाटी की शिल्हबुधानी पंचायत से मान सिंह पगलानी ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र की कई पंचायतों के किसानों पर मौसम की मार पड़ी है। क्षेत्र की कई पंचायतों में भारी ओलावृष्टि से गंडम तथा अन्य फलदार पौधों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी पढ़े ...
केंद्र से आया फरमान- नगर निगम अब हर साल बढ़ाएगा प्रॉपर्टी टैक्स की दरें
ये भी पढ़े ...
नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगा विशेष पैकेज