पंजाब के इन स्कूलों पर सरकार का बड़ा एक्शन; लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया, ऐसा काम करते मिले
Heavy Fined on These Schools in Punjab
Heavy Fined on These Schools in Punjab: पंजाब सरकार ने 2 स्कूलों पर बड़ा एक्शन लिया है| ये स्कूल अपनी मनमर्जी चलाते हुए अवैध रूप से फीस वसूली का काम कर रहे थे| स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से अधिक फीस वसूली जा रही थी| जिसकी शिकायत जब पंजाब सरकार तक पहुंची तो इन स्कूलों पर त्वरित कार्रवाई के तहत 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया|
इसके साथ ही यह जानकारी मिल रही है कि, पंजाब सरकार चेकिंग करते हुए अन्य स्कूलों के रिकार्ड भी खंगालने का काम करेगी| अन्य स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायतों पर ऐसा ही एक्शन होगा|
ज्ञात रहे कि, सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पहले ही यह क्लियर कर चुके हैं कि कोई भी स्कूल मनमर्जी और धक्केशाही से अधिक फीस वसूली नहीं करेगा| सीएम भगवंत मान ने कहा था कि अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो पेरेंट्स उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं| पंजाब सरकार कार्रवाई करेगी|