सांगला तहसील के कामरू नाला में बादल फटने से भारी तबाही, गाड़ियां बही
- By Arun --
- Thursday, 20 Jul, 2023
Heavy devastation due to cloudburst in Kamru Nala of Sangla tehsil, vehicles washed away.
सांगली:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला तहसील के कामरू नाला में आज सुबह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई,जिसके चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां बहकर दूर पहुंच गई। फसल व सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। बादल आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे फटा, उस वक्त अभी लोग सोकर उठ रहे थे।