गर्मी ने निराश किया गढ़वाल सभा चुनाव के प्रत्याशीयों को

गर्मी ने निराश किया गढ़वाल सभा चुनाव के प्रत्याशीयों को

Garhwal Sabha Chandigarh Election

Garhwal Sabha Chandigarh Election

चंडीगढ़ / खुशविंदर धालीवाल 4 अगस्त : Garhwal Sabha Chandigarh Election: चंडीगढ़ गढ़वाल सभा के चुनाव की कारवाई सुबह 8:00 बजे से हुई शुरू हो गईं थी l चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के शहरी क्षेत्र के सभी गढ़वाल सभा के रजिस्टर्ड वोटर बड़े उत्साह के साथ अल सुबह ही पहुंचना शुरू हो गए थे l लेकिन उमस भरी गर्मी में लम्बी लम्बी लाइन में लगे वोटर 10 बजे के बाद से ही गर्मी से परेशान दिखे l तीनो प्रत्याशीयों के चुनावी कैंप में तो पानी का समुचित इंतज़ाम था लेकिन अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाता के कारण 38 डिग्री की उमस भी दोपहर में 20000 से Saks वोटो में से केवल 38% ही वोटिंग हो पाई l मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल ने कम वोटिंग का असर मौसम को बताया उन्होंने कहा भीषण गर्मी ने आज कार्यकर्ता और मतदाता दोनों का होंसला करे रखा हमारी मज़बूरी थी कि दिसम्बर में कोर्ट से अनुमति के बाद जितनी जल्दी हो सका चुनाव करवाना ज़रूरी था सभी के किन्ही अंदरूनी मतभेद के चलते एक लम्बे समय से गढ़वाल सभा के चुनाव लंबित थे

पिछले नौ साल से नहीं हुए चुनाव

प्रत्येक तीन वर्ष में होने वाले गढ़वाल सभा के चुनाव 2015 के बाद से नहीं हुए l पिछली कार्यकारिणी के किसी मेंबर द्वारा कोर्ट में चले जाने से 2018 में होने वाले चुनाव नहीं हों सके हालांकि वो सदस्य लोअर कोर्ट से हार गया तदउपरांत सेशन कोर्ट में चला गया चुंकि किसी भी संस्थान का अपना सविधान होता है और संस्थान उसी के अनुसार चलता है    नौ साल की न्याय परिकिर्या के बाद कोर्ट ने राहत दी और चुनाव हुए