दास्ताने पंचकूला: सेक्टर 9 में लाइब्रेरी के सामने और शोरूमों के पीछे कूड़े के ढ़ेर
- By Vinod --
- Tuesday, 21 Nov, 2023
Heaps of garbage in front of the library and behind the showrooms in Sector 9
Heaps of garbage in front of the library and behind the showrooms in Sector 9- पंचकूला(साजन शर्मा)I पंचकूला के सेक्टर 9 में स्थित लाइब्रेरी के आगे गंदगी का ढ़ेर लगा है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए आने वाले स्टूडेंट्स व यहां के निवासियों को इस गंदगी के अंबार से न केवल बदबू आती है बल्कि परेशानी होती है। आवारा जानवर भी इस गंदगी के ढ़ेर पर मुंह मारते रहते हैं। ये गंदगी का अंबार लगाने में गारबेज कलेक्टरों की भूमिका है।
वह घरों व शोरूम और खाने पीने के रेस्टोरेंट इत्यादि से कूड़ा लाते हैं और शोरूमों के बैक पर लाकर गिरा देते हैं। इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। लाइब्रेरी के इंचार्ज नवीन कुमार का कहना है कि यहां कूड़ा अभी से नहीं बल्कि गारबेज क्लेक्टर बीते काफी समय से गिरा रहे हैं। खाने पीने के जो रेस्टोरेंट इत्यादि या अन्य शोरूम हैं वह भी कूड़े का ढ़ेर देख यहां कूड़ा गिरा देते हैं। गारबेज कलेक्टरों पर कार्रवाई करने में निगम और इसके अफसर पूरी तरह से नाकाम हैं।
इलाके के पार्षद को भी शिकायत की गई लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार यहां बेकर लाऊंज, कोटक महिंद्रा बैंक, लाइफ डिपार्टमेंटल स्टोर, केएफसी, बर्गर किंग और माई फ्रैश इन स्टोर मौजूद है। इन शोरूमों के पीछे ही कूड़े का अंबार लगाया जा रहा है। रोजाना का एकत्र कूड़ा गारबेज क्लेक्टर यहां गिराकर चलते बनते हैं।
समस्या को लेकर एरिया पार्षद गंभीर, बोली तुरंत करवायेंगे कार्रवाई
इलाके की पार्षद सोनिया सूद व भाजपा नेता उमेश सूद का कहना है कि एक कूड़ा तो नगर निगम पंचकूला उठाता है जो डंपिंग ग्राउंड झूरीवाला में भेता है। दूसरा प्राइवेट गारबेज क्लेक्टर भी कई जगह कूड़े को उठाते हैं। ये इधर-उधर कूड़ा गिरा देते हैं। इनके पीछे चालान करवाये थे और समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। जो कूड़ा रह जाता है, वह उठवा दिया जाता है। पहले कूड़े की समस्या बहुत ज्यादा थी। अब इसका काफी हद तक हल हो चुका है। उन्होंने मामले की गंभीरता देखते हुए कहा कि इस बाबत कहीं से भी सूचना मिलेगी तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी। लोगों को इस तरह कूड़ा गिराने वालों से निजात दिलाई जाएगी। लोग भी अपनी तरफ से कूड़े की जगह की फोटो डाल कर उन्हें जानकारी दें, वह तुरंत इसकी सफाई करायेंगे और कूड़ा गिराने वालों पर कार्रवाई होगी।