स्वास्थय मंत्री बोले, दवाओं के सैंपल फेल होने पर लाइसेंस होगा रद्द , मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई
- By Arun --
- Sunday, 21 May, 2023

Health Minister said, license will be canceled if samples of medicines fail, action will be taken ag
शिमला:जिन दवा निर्माताओं की दवाइयों के सैंपल अगर एक से ज्यादा बार फेल होंगे, सरकार उनका लाइसेंस रद्द करेगी। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अभी अमल में लाई जाएगी। स्वास्थय मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बद्दी में निर्मित कुछ औषधियों में मिलावट पाए जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा कड़ा संज्ञान लिया है। ऐसे औषध निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी चिकित्सालयों में अत्याधुनिक तकनीक और सुवधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है, ताकि प्रदेशवासियों को अंदर पर गुणवतापूर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध दवा निर्माताओं पर हुए कंट्रोल टीम के माध्यम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है, जिन औषध निर्माताओं को दवाइओं के संैपल एक से अधिक बार फेल हो चुके हैं उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।