Health Minister Dr. (Colonel) Dhani Ram Shandil flagged off health vehicles

Himachal : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने स्वास्थ्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Health-Minister-Dr

Health Minister Dr. (Colonel) Dhani Ram Shandil flagged off health vehicles

Health Minister Dr. (Colonel) Dhani Ram Shandil flagged off health vehicles : शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां से जिला मंडी, कांगड़ा एवं सोलन के लिए ‘केयर ऑन व्हील’ पहल के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन वाहनों के माध्यम से मरीजों को लगभग 25 प्रकार की टेस्ट सुविधा प्रदान की जाएगी। इनमें एक्स-रे के माध्यम से टीबी जांच, ब्लड काउंट, एलबुमिन, एचडीएल, यूरिकेसिड और कॉलेस्ट्रोल आदि टेस्ट शामिल हैं। इन वाहनों में पैलिएटिव केयर, हेंड-हैल्ड एक्स-रे, एक्स-रे मशीन सहित आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करेंगे। यह वाहन कॉरपोरेट सोसशल रिस्पांसिबिल्टी के तहत अपोलो होस्पिटल्स और एचडीएफसी द्वारा प्रदान किए गए हैं।  

इस अवसर पर एनएचएम के मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा, एनएचएम के उप-मिशन निदेशक डॉ. गोपाल बैरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal: प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

 

 

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार; हेरोइन के साथ हिमाचल में पकड़ा गया, वर्दी में ही था, नशा तस्करी करने का शक