Dengue Free: सेहत विभाग ने थानों और गांवों को डेंगू मुक्त बनाने की दिशा में शुरू किया काम
Dengue Free Police Stations and Villages
मोहाली। Dengue Free Police Stations: जिले में बढ़ रहे डेंगू के खिलाफ सेहत विभाग ने जंग शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्राइमरी हेल्थ सेंटर(primary health center) बूथगढ़ की टीम ने सोमवार को गांव मानकपुर शरीफ व पुलिस चौकी माजरी में फॉगिंग करवाई। प्राथमिक हेल्थ सेंटर की इंचार्ज व मेडिकल अफसर डॉ. अलकजोत कौर की अगुवाई में मुहिम चली। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की टीमें लगातार दवाई व स्प्रे कर रही है, ताकि इन घातक बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग इस बीमारी की रोकथाम के लिए पूरी तनदेही से यत्नशील है, लेकिन लोगों के साथ की बहुत जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों व आसपास के एरिया में पानी खड़ा न होने दें। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। अगर किसी को डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया बुखार हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। मरीजों को सरकारी सेहत संस्थाओं में जाया जाए। उनका इलाज व सारे टेस्ट बिल्कुल फ्री किए जाएंगे।