Health department removed encroachment of chemist

कई दिनों की मशक्कत : आखिर स्वास्थ्य विभाग ने हटाया कैमिस्ट का अतिक्रमण, ताला बंद कर भाग गया था दुकानदार सुनील कुमार, 30 साल से अफसरों की मिलीभगत से बढ़वाता रहा लीज

GMSH-16-Chemist

Health department removed encroachment of chemist

Health department removed encroachment of chemist : चंडीगढ़। जीएमएसएच 16 में स्वास्थ्य विभाग व केमिस्ट के बीच विवाद का कारण बना अतिक्रमण बुधवार को आखिरकार हटा दिया गया। प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचा और दुकान बंद कर भागे केमिस्ट का ताला तोडकऱ अतिक्रमण हटा दिया गया। बीते 30 साल से यह केमिस्ट महज 2.5 लाख रुपये का किराया दे रहा था। लीज को कई अफसरों की मदद से यह आगे बढ़वाता रहा लेकिन इसका किराया नहीं बढ़ा। कई अधिकारियों की मदद से पब्लिक पैसेज को कब्जाकर इसने दुकान का एरिया 329 फीट से भी ज्यादा कर लिया था। प्रशासन ने हाल ही में इससे आधे एरिया की करीब 152 स्कवायर फुट की दुकान 17 लाख रुपये से ज्यादा के किराये पर दी थी। प्रशासन को केमिस्ट प्रतिमाह 30 लाख रुपये व प्रतिदिन एक लाख रुपये का चूना लगा रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने दुकानदार को पहले शोकॉज नोटिस जारी किया था जिसके बाद वह कोर्ट से स्टे लेता रहा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई टलती रही।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान

आखिरकार हाईकोर्ट के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग यह अतिक्रमण हटाने में सफल हो गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इंजीनियरिंग विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने यह अभियान चलाया। पैसेज खुलवाकर दुकान से पैसेज अलग कर दिया गया। अब केमिस्ट को 17 फरवरी तक दुकान भी खाली करने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इस दुकान का ई-टैंडर जारी कर दिया जिसमें केमिस्ट को भी हिस्सा लेने की छूट दे दी। 

जांच अब विजिलेंस को सौंपी

वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच अब विजिलेंस को सौंप दी गई है। दुकानदार समेत कुछ अन्य अफसरों पर भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। विजिलेंस दुकान की लीज व अतिक्रमण कराने में शामिल अफसरों का पता लगायेगी। इन अफसरों पर भी विजिलेंस केस दर्ज कर सकती है। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किये।