स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू व अन्य जल जनित रोगों के प्रति लोगों को किया सचेत
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू व अन्य जल जनित रोगों के प्रति लोगों को किया सचेत
चंडीगढ़, 29 अगस्त (साजन शर्मा)
Health Department : जल जनित रोगों से बचाव की चेतावनी जारी करते हुए चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरुक किया है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर व परिवेश में पानी न खड़ा होने दें जिससे उस पर मच्छर पनपें और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के लोग शिकार बनें। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने सभी वॉटर कंटेनर या ओवरहैड टैंकों को बंद रखें। डेजर्ट कूलरों व अन्य कंटेनरों से पानी निकाल दें। ऑफिस, फैक्टरी या स्कूल इत्यादि में भी हफ्ते में एक बार इनका पानी बदलें। सभी कंटेनरों में पेट्रोल या केरोसीन ऑयल डालें ताकि मच्छर न पनप सकें। शरीर के उन भागों पर मच्छर भगाने की क्रीम लगायें जो खुले रहते हैं। मच्छर भगाने के लिए मच्छरदानी, मच्छर भगाने की अगरबत्ती इत्यादि लगाएं। बच्चों व छोटे बच्चों को भी मच्छरदानी में दिन के समय सुलाएं। कंस्ट्रक्शन साइटों के आसपास भी पानी एकत्रित न होने दें। छत के ऊपर या ग्राउंड पर कहीं भी पानी जमा न हो ऐसे उपाय करें। घरों, आफि स, फैक्टरी इत्यादि के इर्दगिर्द पानी जमा न होने दें। कूलर में पानी न रहने दें। पानी जहां भी स्टोर हो उस पर बाकायदा कवर होना चाहिए। वर्कशाप, गोदाम या मकानों में टायर इत्यादि जमा न हों क्योंकि इनमें पानी जमा हो जाता है। डेंगू से ग्रसित मरीज को कभी भी एसप्रीन की गोली न दें। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग के मुताबिक डेंगू की एलिजा टेस्ट के जरिये पुष्टि हो सकती है। पीजीआई के वायरोलॉजी, जीएमसीएच 32 , माइक्रोबायोलॉजी, जीएमएसएच 16 के माइक्रोबायोलॉजी व सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सेक्टर 22 व सेक्टर 45 में यह सुविधा मौजूद है।