सौ कैंप लगाकर कोरोना को मात देने में जुटा सेहत विभाग
सौ कैंप लगाकर कोरोना को मात देने में जुटा सेहत विभाग
मोहाली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सेहत विभाग एक नई योजना पर काम शुरू किया। मंगलवार को सौ के करीब कैंप लगाए गए। इसके साथ ही सेहत विभाग की टीमों ने लोगों के घरों में पहुंचकर टीकाकरण किया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दौरा गांव मगर, मोराठिकरी, सलेमपुर, समेत जिले के कई गांवों में कैंप लगा गए। उन्होंने कहा कि किसी को टीकाकरण का स्थान आदि पता करने में दिक्कत आ रही है तो मोबाइल नंबर (0172 2219100) पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।