सेहत विभाग ने 30 दुकानदारों के काटे चालान
Health department cut Challans
मोहाली। Health department cut Challans: जिले में चल रहे तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग(Health department) की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 40 दुकानों और फेरीवालों की जांच की। साथ ही तंबाकू नियंत्रण अधिनियम(control act) का उल्लंघन कर तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में 30 चालान काटे। सिविल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर व जिला नोडल अधिकारी नवदीप सिंह ने चालान काटते समय मौके पर ही 3300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। जांच के दौरान देखा गया कि कुछ जगहों पर खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू उत्पाद भी बेचे जा रहे थे जो कि कोटपा कानून का उल्लंघन है। कुछ जगहों पर आयातित सिगरेट, फ्लेवर्ड तंबाकू उत्पाद और खुली सिगरेट बिना किसी चेतावनी के बेची जा रही थी। सिविल सर्जन डॉ् आदर्श पाल कौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का जिला तम्बाकू निरोधक प्रकोष्ठ लगातार चालान और जुर्माना जारी कर रहा है। साथ ही लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान और तम्बाकू विरोधी अधिनियम के बारे में जागरूक कर रहा है। सिविल सर्जन ने लोगों से यह भी अपील की कि जहां भी तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन कर तम्बाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं, वे इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जिले में तंबाकू विरोधी अभियान इसी तरह जारी रहेगाl
यह पढ़ें: