Health Alert : भारत में लोग इस दवा को खाते जा रहे, कहीं आप भी तो उनमें शामिल नहीं... खतरा जरुर जान लीजिये
Health Alert On Use To Azithromycin
Health Alert On Use To Azithromycin : भारत सहित पूरी दुनिया दवाओं का इस्तेमाल करती है लेकिन भारत में एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है| मशहूर मेडिकल रिसर्च संस्था लैंसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एंटीबायोटिक दवाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है| भारत में ज्यादातर एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं हो रहा|
लैंसेट ने बताया कि कई एंटीबायोटिक तो ऐसी हैं कि जिन्हें इस्तेमाल की मंजूरी नहीं है लेकिन फिर भी इनका उपयोग किया जा रहा है| वहीं, लैंसेट की रिपोर्ट में एंटीबायोटिक 'एजिथ्रोमाइसिन' पर ज्यादा फोकस किया गया है| लैंसेट ने बताया कि भारत में लोग एंटीबायोटिक 'एजिथ्रोमाइसिन' का इस्तेमाल (दुरुपयोग के साथ) जमकर कर रहे हैं| वह इस दवा को बिना सोचे-समझे खा ले रहे हैं| बतादें कि, लैंसेट ने यह पूरी रिपोर्ट लम्बी खोजबीन के साथ जारी की है|
खतरा जरुर जान लीजिये
बतादें कि, रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें कही गईं हैं| रिपोर्ट में बताया गया है कि एंटीबायोटिक के ज्यादा इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है| रिपोर्ट में बताया गया कि एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल संभलकर करने की जरुरत है| खासकर एजिथ्रोमाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किफायत के साथ किया जाना चाहिए| इस दवा के कारण हृदय की गति पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी दवा का इस्तेमाल तभी हो जब वाकई किसी मरीज की जान संकट में है और उसके अंदर अज्ञात बैक्टीरिया (इन्फेक्शन-कीटाणु) मौजूद हैं|