पंचकूला में महिला सब इंस्पेक्टर के घर में घुसकर हेड कांस्टेबल ने की जबरदस्ती करने की कोशिश
पंचकूला में महिला सब इंस्पेक्टर के घर में घुसकर हेड कांस्टेबल ने की जबरदस्ती करने की कोशिश
-चंडीमंदिर थाना पुलिस ने ईएचसी के खिलाफ किया मामला दर्ज
Force Her By Entering Woman: पंचकूला। चंडीमंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला सब इंस्पेक्टर के घर में घुसकर ईएचसी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। एसआई ने किसी तरह अपनी जान बचाई। चंडमंदिर थाना पुलिस ने महिला एसआई की शिकायत पर ईएचसी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीडि़ता ने दी शिकायत में बताया कि वे रविवार शाम को घर पर अकेली थी। उसी दौरान ईएचसी घर पर पहुचा और घंटी बजाई। महिला ने लकड़ी का दरवाजा खोला और जाली वाला दरवाजा बंद रखा। ईएचसी ने जाली वाले दरवाजे को धक्का मार कर उसकी कुंडी तोड़ दी और अंदर घुस गया। इसके बाद पीडि़ता के साथ जबरदस्ती करने लगा। पीडि़ता ने किसी तरह आरोपी से खुद को बचाया और बाहर कर शोर किया। शोर सुनकर आस पास के लोग ईक्ठा हो गए और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीडि़ता ने पति और पुलिस को सूचना दी। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने महिला को रात को मेडिकल करवाके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आज किया कोर्ट में पेश जहा से आरोपी को अम्बाला जेल भेज दिया।