सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत
Death Of Head Constable
बाराबंकी: Death Of Head Constable: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिक्योरिटी(Security) में तैनात हेड कांस्टेबल(head constable) की उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. हेड कांस्टेबल द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल की सफाई(service pistol cleaning) करते समय गोली चलने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल बाराबंकी पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच बारीकी से कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सीएम ऑफिस से अफसरों के साथ-साथ जिले के एसपी और बाकी अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. उन्होंने घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी कराई.
यह घटना बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन गार्डेन सिटी की है. जहां अपने ही आवास पर 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल संदीप यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. वह अयोध्या जिले के इनायतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुर का निवासी था.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम संदीप यादव लखनऊ से अपने घर पहुंचे. उसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई तो आसपास के लोग चौंक गए. तभी हेड कांस्टेबल की पत्नी निशा के तेज-तेज रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने देखा संदीप के माथे पर लगी थी और उसका शव लहूलुहान पड़ा था. तभी सभी उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप / There was a stir in the police department
बता दें कि हेड कांस्टेबल संदीप यादव पिछले पांच सालों से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे. संदीप ने कुछ साल पहले ही मसौली थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के बगल स्थित ग्रीन गार्डेन सिटी में अपना मकान बनवाया था और यहीं पर उनकी पत्नी निशा और आठ साल की पुत्री अर्पिता रहती है. उसके मकान में कुछ किरायेदार भी रहते हैं. वहीं, जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. सीएम ऑफिस से अफसरों के साथ-साथ जिले के एसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी ने देखा संदीप के हाथों में कारतूस था, जबकि पास में ही पिस्टल और मैगजीन पड़ी थी. पुलिस की सूचना पह अयोध्या में रहने वाले परिजन देर रात संदीप के घर पहुंचे.
घटनास्थल की कराई गई वीडियोग्राफी / videography of the scene
इस मामले पर एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शुरुआती तस्वीर के मुताबिक पिस्टल की सफाई करते समय गोली चलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. संदीप पिछले पांच साल से सीएम की सुरक्षा में तैनात था. घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. पोस्टंमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह पढ़ें:
बीएचयू के विदेशी छात्र पर शिक्षिका को प्रताड़ित करने का केस दर्ज
बरेली के भोजीपुरा से 29 लाख 60 हजार के नकली नोट बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
UP: मातम में बदला शादी का जश्न, डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार