भूखा था मैं, 25 रोटी, थाली भर दाल-चावल और सब्जी खा गया, फिर नींद रुकी नहीं.. ट्रेनिंग में सोते पाए गए हेड कॉन्स्टेबल के स्पष्टीकरण ने हिला दिया
Head Constable Ate 25 Roti Letter Viral
Head Constable Ate 25 Roti Letter Viral : कभी-कभी कोई किसी सवाल का ऐसा जवाब देता है कि सामने वाला हतप्रभ रह जाए| दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश का है| जहां एक हेड कॉन्स्टेबल को जब ट्रेनिंग के दौरान सोते हुए पाया गया तो उससे इस बारे में अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा| वहीं, इधर हेड कॉन्स्टेबल ने जब सोने को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया तो उसे देखकर अधिकारी बेहद हैरान रह गए और आप भी रह जाएंगे| हेड कॉन्स्टेबल का अधिकारियों को स्पष्टीकरण के रूप में लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| इस पत्र को देखने वाले हंस भी रहे हैं और सन्न भी हैं
बतादें कि, यह हेड कॉन्स्टेबल उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कैंप पहुंचा हुआ था| हेड कॉन्स्टेबल का नाम राम शरीफ है| कैंप में जब ट्रेनिंग चल रही थी तो इस दौरान राम शरीफ अपनी नींद नहीं रोक पाया और सो गया| जहां इसी बीच एक ट्रेनिंग कमांडर की नजर अचानक से राम शरीफ पर पड़ गई और इसके बाद फिर शुरू हुई राम शरीफ से सवाली कार्रवाई| राम शरीफ को जारी एक पत्र में लिखा गया- 10 अक्टूबर को क्लासरूम के दौरान आप सोते हुए पाए गए हैं। ऐसा करना ट्रेनिंग सेंटर की मर्यादा को तार-तार करता है। यह घोर लापरवाही का प्रतीक है। इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण दें।
इधर, जारी हुए पत्र पर राम शरीफ ने अपने जवाब में लिखा- ''वह लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए पीटीसी दादूपुर के लिए रवाना हुआ था। उसे यहां पहुंचने में काफी परेशानी हुई और वह थका-हारा शाम तक पीटीसी पहुंचा| लेकिन शाम को सही भोजन नहीं मिलने के कारण उसका पेट नहीं भरा था। इसलिए सुबह के खाने में वह 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खा गया। इसके चलते उसे सुस्ती छा गई और वह सो गया| बतादें कि, राम शरीफ ने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बात कहते हुए क्षमा करने की मांग की है।''
पढ़ें पत्र
और खबरें पढ़ें...
दुल्हन के लुटेरे: पंजाब में फोटोशूट के बीच से दुल्हन को उठा ले गए युवक, मौके पर मचा हड़कंप
पंजाब की 'थप्पड़बाज लेडीज पुलिस': पार्क में 'अश्लील हरकत' कर रहीं थीं लड़कियां? देखें कैसे की जा रही है पिटाई