झोले में 82 लाख लेकर घूम रहे थे, पुराने नोट लेते और तुरंत देते चार गुना, खास ट्रिक जानने पहुंची पुलिस...

झोले में 82 लाख लेकर घूम रहे थे, पुराने नोट लेते और तुरंत देते चार गुना, खास ट्रिक जानने पहुंची पुलिस...

The Thieves were Kept on Salary

Three Arrested with Fake Notes

Three Arrested with Fake Notes: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग भोले-भाले लोगों को नकली नोटों की गड्डियां दिखाकर उनकी रकम को चार गुना करने का झांसा देकर ठगता था.

इस धोखाधड़ी के लिए यह लोग बच्चों के चूरन वाले नकली नोटों का इस्तेमाल करते थे. नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर लोगों का भरोसा जीतने का काम करते थे.

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के इरफान नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके साथ 1.5 लाख रुपए की ठगी हुई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर चौधरी मोड़ इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में शाहिद, जियाउर रहमान और मोहम्मद अली शामिल हैं. 

कैसे करते थे ठगी

आरोपी नकली नोटों की गड्डियां बनाते थे और गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाते थे. यह गड्डियां देखने में असली लगती थीं, जिससे लोग इन पर भरोसा कर लेते थे. इसके बाद आरोपी लोगों से उनकी रकम को दुगुना या चौगुना करने का वादा कर ठगी करते थे.

पुलिस के अनुसार, अब तक ऐसे छह मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें यह गैंग लोगों को ठग चुका है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड, 82 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट और 39,000 रुपए के असली नोट बरामद किए हैं. आरोपी इन नकली नोटों का इस्तेमाल ठगी के लिए करते थे.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो नकली नोटों की गड्डियां बनाते थे और गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा दिया करते थे, ऊपर के कुछ नोट असली होने की वजह से मार्केट में आसानी से चल जाते थे जिससे यह लोगों का भरोसा जीत लेते थे. 

तीन आरोपी भेजे गए जेल

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के लालच में न आएं और ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें.