एचडीएफसी बैंक-एचडीएफसी विलय आज, भारतीय उद्योग जगत के इतिहास में सबसे बड़ा लेनदेन
HDFC Bank Merger
नई दिल्ली। HDFC Bank Merger: आज से जुलाई महीना का शुरू हो गया है। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक आज से लागू हो जाएगा। कल बैंक के बोर्ड की बैठक हुई थी। इस बैठक में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर को मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने 13 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई को एचडीएफसी शेयरधारकों के लिए शेयर आवंटित करेगा। वहीं, एचडीएफसी के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर 12 जुलाई को ही ट्रांसफर कर दिये जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में बढ़ोत्तरी (HDFC Bank (HDFC Bank) shares increased)
13 जुलाई से आप एचडीएफसी के शेयर को खरीद बेच नहीं सकते हैं। 13 जुलाई 2023 से एचडीएफसी के शेयर की ट्रेडिंग बंद हो जाएगी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर के बाद एचडीएफसी के 25 शेयर के बदले शेयरधारकों को एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। दोनों पार्टी के मर्जर के बाद इनका मार्केट कैप लगभग 14 लाख करोड़ रुपये और बैलेंस शीट साइज 32 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 26 तक डिपॉजिट में मार्केट शेयर 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। वहीं एडवांस के मार्केट शेयर 1 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इससे कॉस्ट टू इनकम रेश्यो में गिरावट आएगी और वो तकरीबन 30 फीसदी तक पहुंच जाएगी।
निफ्टी ( Nifty) में होगा बदलाव (There will be change in Nifty)
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर निफ्टी में भी बदलाव देखने को मिलेगा। निफ्टी से एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) बाहर हो जाएगी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने भी एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर को मंजूरी दे दी है। एनसीएलटी ने 17 मार्च को मंजूरी दी थी।
आपको बता दें कि कॉरपोरेशन के कमर्शियल पेपर के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए 7 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया गया है।
एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयरधारक को यह सूचना दी है।
यह पढ़ें:
ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर सरकार का बड़ा प्लान, 17000 करोड़ रुपये देगी सरकार
मौत को चकमा देकर वापस आ चुके हैं एलन मस्क, टॉयलेट में बिताते हैं केवल 3 सेकंड
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी उच्चतम स्तर पर पहुंचे