'तारक मेहता..' का कंटेंट यूज करने पर HC ने लगाई पाबंदी, जानें क्या है मामला
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने हाल ही में शो के कंटेट का गलत इस्तेमाल करने पर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब इसपर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. जी हां अब तारक मेहता के कंटेट का कोई भी गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. अब शो के डायलॉग, कैरेक्टर, टाइटल सब चीजें कानून के तहत संरक्षित है. अगर अब कोई इस शो को लेकर कंटेट चुराने का सोचता भी है तो उन्हें सजा हो सकती है.
'तारक मेहता...' का कंटेंट अब इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे लोग
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 16 सालों से टीवी पर राज कर रहा है. सीरियल टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो है. जिसका हर किरदार आज दर्शकों के दिलों में बस चुका है. शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. हालांकि इस तारक मेहता के कंटेट का अश्लील साइट पर डालकर लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. जिसके खिलाफ अब शो के मेकर्स ने सख्त एक्शन लिया है. मेकर्स ने आरोप लगाया कि कुछ वेबसाइट अपने फायदे के लिए तारके मेहता के कैरेक्टर्स की इमेज, कहानी का इस्तेमाल कर रही है.
शो के मेकर्स ने ये भी दावा किया कि कई लोग तो यूट्यूब पर अश्लील वीडियो बनाकर खूब व्यूज लाकर पैसा कमा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ संस्थाएं ई-कॉमर्स प्लटफार्मों के जरिए शो के डायलॉग, पोस्टर और स्टिकर से अपना सामान बेच रही थी. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'के मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने शो के नाम और कैरेक्टर के गलत इस्तेमाल होने पर रोक लगाने की मांग की. इस मसले पर न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा ने अपना फैसला सुनाया, जो कि मेकर्स के हक में ही आया.
कोर्ट ने सुनाया फैसला मेकर्स के हक में फैसला
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शो से जुड़े किसी भी अश्लील कंटेट को अपलोड किया जा रहा है अब इसे हटाना होगा. अगर 48 घंटे के अंदर ऐसा नहीं हुआ तो आईटी मंत्रालय से सभी वीडियो को बैन किया जाएगा. इसी के साथ अब कोई भी वेबसाइट भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का कंटेट या ट्रेडमार्क बिना परमिशन के यूज नहीं कर सकते हैं. कोर्ट के इस फैसले से मेकर्स ने राहत की सांस ली है.