ट्रेनिंग पर गए HAS अफसर, चार जगह तहसीलदार ही अब होंगे एसडीएम
- By Arun --
- Friday, 26 May, 2023
HAS officers went on training, Tehsildars will now be SDM at four places
शिमला:राज्य सरकार ने 16 एचएएस एवं अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिए हैं। यह कार्यभार इसलिए देने पड़े हैं, क्योंकि कई एसडीएम जरूरी प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर रवाना हुए हैं। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर विक्रम महाजन को पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के सचिव का कार्यभार दिया है। डॉक्टर चिरंजीलाल आरटीओ कुल्लू, नीरज गुप्ता जिला पर्यटन अधिकारी शिमला, केवल शर्मा आरटीओ सोलन और सुरेंद्र मोहन को एसडीएम ठियोग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
इसी तरह रामप्रसाद को असिस्टेंट सेटलमेंट अफसर कांगड़ा, डॉ संजीव धीमान को एसडीएम राजगढ़, पंकज शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी, अमर नेगी को एसडीएम सुंदरनगर, सुरेश कुमार को एसडीएम कफोटा, सलीम आजम को एसडीएम जयसिंहपुर, रमन कुमार शर्मा को ज्वाइंट डायरेक्टर पर्वतारोहण संस्थान मनाली अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने चार तहसीलदारों को भी एसडीएम का कार्यभार दिया है। तहसीलदार कोटली एसडीएम कोटली का काम देखेंगे। तहसीलदार संगडाह, तहसीलदार चौपाल और तहसीलदार गोहर अपने-अपने स्थानों पर एसडीएम का पद भी संभालेंगे। गोहर में तहसीलदार को चच्योट एसडीएम कार्यालय संभालना होगा।