क्या चली गई इमरान की कुर्सी? अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जानिए बड़ी खबर
क्या चली गई इमरान की कुर्सी? अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जानिए बड़ी खबर
नई दिल्ली: इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया. विदेशी दखल के आरोप के बाद प्रस्ताव खारिज किया गया है. पाकिस्तान संसद की कार्यवाही स्थगित की गई.
पाकिस्तान की संसद में बड़ा ड्रामा
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि 'कानून को हाथ में नहीं लेना है, संसद को नुकसान नहीं पहुंचाना है. तोड़फोड़, हिंसा नहीं करनी है.' इमरान के नेता ने विपक्ष को भारत का डर दिखाया. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान पर भारत मिसाइल दाग रहा है, ऐसे हालात के बीच सरकार बदलना ठीक नहीं है.'
डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया. इसे संविधान और पाकिस्तान के नियमों के खिलाफ बताया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह दी; चुनाव कराने की मांग की.