Haryanvi Gandhi Babu Moolchand Jain's birth centenary celebrated with devotion

हरियाणवी गांधी बाबू मूलचंद जैन की जन्मशताब्दी श्रदधाभाव से मनाई

Haryanvi Gandhi Babu Moolchand Jain's birth centenary celebrated with devotion

Haryanvi Gandhi Babu Moolchand Jain's birth centenary celebrated with devotion

Haryanvi Gandhi Babu Moolchand Jain's birth centenary celebrated with devotion- चंडीगढ़। हरियाणवी गांधी के नाम से प्रख्यात एवं स्वतंत्रा सेनानी बाबू मूलचंद जैन की जन्मशताब्दी श्रदधाभाव से मनाई गई। सोनीपत के जिला गोहाना स्थित सिकंदराबाद गांव  में बाबू मूलचंद उच्च विद्यालय मंे इस उपलक्ष्य  में  कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमंे जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया मुख्य अतिथि और अनिल श्योराण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापक एम एस वत्स ने की और मंच संचालन कृष्ण सिवाच ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाबू मूलचंद जैन के सुपुत्र जगदीश जैन के पुत्र संदीप जैन, भतीजे हरीश जैन और सुपुत्री स्वतंत्र जैन, जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना के मैनेजर वीरेंद्र जैन (गुल्लू जैन) रोहतक से जे.के.जैन, अनिल गौड़ प्रतिनिधि सरपंच ग्राम पंचायत,नरेश शर्मा, राधेश्याम धीमान, दयानंद गौड़, रमेश शर्मा, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने कहा कि छात्रों को अपने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित अवश्य पढऩा और अपने जीवन में धारण करना चाहिए। इसी से हमारे संस्कार जीवित रहेंगे। नवीन गुलिया ने छात्रों की अधिक से अधिक अन्तर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करना चाहिए। स्वतंत्र जैन ने बाबू मूलचंद जैन के जीवन के सिद्धांतों को छात्रों के साथ साझा किया।

मुख्य अतिथि ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और खेल-कूद-सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अध्यापक एम एस वत्स ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कृष्ण अहलावत, अनीता,कमला,सुमन, मनोज, अशोक, सुरेश, रवीन्द्र उपस्थित थे।