Haryanvi boys team won T-10 cricket tournament in Australia
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

हरियाणवी ब्वायज टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बजाया डंका

Haryanvi-boys-team

Haryanvi boys team won T-10 cricket tournament in Australia

Haryanvi boys team won T-10 cricket tournament in Australia : कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के बलगा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणवी ब्वायज की टीम ने ट्रॉफी जीती। इस चैंपियनशिप में 12 टीमों ने भाग लिया था। इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच  हरियाणवी ब्वायज की टीम व हसलर्स के बीच खेला गया जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में हरियाणवी ब्वायज की टीम ने जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया से मैच के सहयोगी कुरुक्षेत्र के कर्ण शर्मा, आयोजक नरेन्द्र कल्याण एवं टीम के  कैप्टन बिट्टू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हरियाणा दिवस के अवसर पर इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इस चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रुप में पैंथर टीम के याया अली और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में विरसा टीम के रमन को चुना गया एवं हरियाणवी ब्वायज टीम के विवेक मेहला को मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया।

इस अवसर पर कर्ण शर्मा रोनी शर्मा, जसबीर, रणदीप कल्याण, सेमी गोयल, नरेन्द्र कल्याण, गौरव कौशल के अलावा सैकड़ों भारतवासियों ने चैम्पियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बधाई देने वालों में महेश शर्मा एडवोकेट, संजीव शर्मा चौटाला, शिब्बू शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता एडवोकेट आदि शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें...

24 घंटों में दूसरे युवक की मिली लाश, मची सनसनी डंपिंग ग्राउंड के नजदीक उसी हालत में मिला मृतक जैसा कल खड़क मंगोली में मिला था

 

ये भी पढ़ें 

पंचकूला में लाश मिलने से सनसनी; झाड़ियों में पड़ा मिला युवक, आंख से निकल रहा था खून, लोगों ने पुलिस को बताया