हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में पंहुचकर विधिवत पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद
Chaitra Navratri 2023
-प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई व हार्दिक शुभकामनायें दी
-हरियाणा के लोगों में परस्पर बना रहे भाईचारा-श्री मूलचंद शर्मा
पंचकूला, 22 मार्च- Chaitra Navratri 2023: हरियाणा के परिवहन मंत्री(Haryana's Transport Minister) श्री मूलचंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा सहित आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर(Mata Mansa Devi temple) में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का भी विमोचन किया।
श्री मूलचंद ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष 2080 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि उनकी कृप्या सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे और वे तरक्की के रास्ते अग्रसर हो और उनमें परस्पर भाईचारा बना रहे।
इस मौके पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल व गैर सरकारी सदस्यों ने परिवहन मंत्री को श्रीमाता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, परिवहन मंत्री के पूर्व विशेष सचिव श्री हरीश गोम्बर, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री नरेंद्र सिंह, श्री हरबंस लाल, श्री बलकेश वत्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह पढ़ें:
हरियाणा में रेवेन्यू अफसरों के तबादले; किस अफसर की अब कहां नियुक्ति? यहां आदेश की कॉपी देखें