मोदी व शाह की रैलियों से गरमाएगी हरियाणा की राजनीति, दस मई के बाद तय हुए कार्यक्रम
- By Vinod --
- Wednesday, 01 May, 2024
Haryana's politics will heat up with Modi and Shah's rallies
Haryana's politics will heat up with Modi and Shah's rallies- चंडीगढ़। हरियाणा में एक तरफ जहां नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है वहीं राजनीतिक दलों ने रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। विपक्षी दल कांग्रेस जहां अभी अपनी आपसी खींचतान में उलझा हुआ है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैलियां आयोजित करवाने की तैयारी कर ली है। पार्टी के संगठन की तरफ से हाईकमान को भेजी गई इस मांग की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुष्टि की है।
लोकसभा चुनावों का ऐलान होने के दौरान दो बार दक्षिण हरियाणा में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखने के लिए आए थे। यहां उन्होंने एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया था। इसके बाद मोदी दिल्ली-गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेस वे का उदघाटन करने के लिए गुरुग्राम आए थे। यहां पर भी मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।
भाजपा ने अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की रैलियां उत्तरी व मध्य हरियाणा के लिए प्रस्तावित की हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंबाला छावनी के गांधी मैदान में बुलाए जाने की योजना पर मंथन किया जा रहा है। यहां से मोदी अंबाला व कुरूक्षेत्र लोकसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले चुनाव में मोदी कुरूक्षेत्र आए थे जो उन्होंने नवीन जिंदल पर निशाना साधा था। अब हालात बदल चुके हैं। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है। ऐसे में भाजपा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
भाजपा द्वारा अंबाला छावनी, सिरसा तथा सोनीपत अथवा जींद के लिए मोदी की रैलियों पर विचार किया जा रहा है। इसी प्रकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करनाल लोकसभा के राजपूत बाहुल्य क्षेत्रों में रैली करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम भी हरियाणा के लिए तय हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम संगठन द्वारा तय किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दस मई के बाद हरियाणा दौरे पर आएंगे। रैलियां कहां होगी और किस नेता को कहां पर बुलाया जाएगा यह वहां की भूगौलिक एवं राजनीतिक स्थिति को देखने के बाद हाईकमान को भेज दिया गया है। इसी सप्ताह में हाईकमान की स्वीकृति मिलने के बाद रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बुधवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं की सूची भी जारी कर दी गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में सबसे उपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है। इसके अलावा जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तरांखड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, हेमामालिनी, मनजिंदर सिंह सिरसा, भूपेंद्र यादव को मुख्य स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। भाजपा द्वारा जारी इस सूची में हरियाणा की तरफ कई प्रत्याशियों के अलावा कुलदीप बिश्नोई, अनिल विज, सुनीता दुग्ल समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।