ईडी की कार्रवाई से गरमाई हरियाणा की राजनीति, कांग्रेस ने कहा हार से बौखलाकर की जा रही कार्रवाई
- By Vinod --
- Saturday, 20 Jul, 2024
Haryana's politics heated up due to ED's action
Haryana's politics heated up due to ED's action- चंडीगढ़। हरियाणा ईडी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस जहां अपने साथियों के बचाव में आ गई है, वहीं भाजपा इसे स्वतंत्र कार्रवाई करार देकर मामले से पल्ला झाड़ रही है।
ईडी द्वारा पिछले चार दिनों से हरियाणा में लगातार दबिश दी जा रही है। सोनीपत के मेयर द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद सोनीपत की राजनीति गरमाई हुई है। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के गिरफ्तार होने के बाद उनके बचाव में आए कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एक लहर बन चुकी है और लोगों में भाजपा के प्रति नाराजग़ी है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम किया जा रहा है। वह जितना विपक्ष को निशाने पर लेंगे उतना ही जनता भाजपा को निशाने में लेगी और हरियाणा में यही माहौल बन गया है।
पंवार की गिरफ्तारी के बाद सामने आए कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद,चीफ व्हिप बी.बी बतरा,विधायक जगबीर मलिक ओर गीता भुक्कल विधायक ने आरोप लगाया कि विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ़्तारी और कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर रेड का समय ये साबित करता है कि यह सब राजनीतिक विरोधियों को बेवजह डराने-धमकाने का कुत्सित प्रयास है। आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व, बीजेपी की केंद्र सरकार के इशारो पर प्रदेश में कांग्रेस के विधायको ओर कांग्रेस जनों पर ये कारवाई साबित करती है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हतास - बेबस है !
उन्होंने देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित ऐसे मुकदमों की पोल जल्द खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब समझती है और भाजपा का संविधान और लोकतंत्र विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनक़ाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की बहादुर जनता अपनी वोट की चोट से इनको करारा जवाब देगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा की सुरेन्द्र पंवार पर छापेमारी व उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है, भाजपा सरकार की बौखलाहट का हिस्सा है। सुरेन्द्र पंवार ने सोनीपत की जनता की सेवा की है जिस कारण वो कांग्रेस पार्टी के विधायक बने। भाजपा सरकार सत्ता से जा रही है तभी वो इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
इस पूरे घटनाक्रम पर उठे सियासी विवाद के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है। ईडी को जहां भी कुछ गलत लगता है या मिलता है तो वहां कार्रवाई की जाती है। यह पूरा विषय ईडी का है। ईडी को जहां कार्रवाई की जरूरत महसूस हो रही है वहां कार्रवाई की जा रही है। इस मामले का सरकार से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस अपने घोटालों को छिपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है।