राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगने में हरियाणा के गैंगस्टर जोगा डॉन का हाथ, जांच जारी!
- By Arun --
- Wednesday, 22 Jan, 2025
Haryana's Notorious Gangster Joga Don Linked to Extortion Threat to Rajya Sabha MP Sanjay Yadav, Inv
पटना, 22 जनवरी: Gangster Joga Don Linked to Extortion Threat to MP Sanjay Yadav: बिहार के राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगने के मामले में हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल जोगा डॉन फिलीपींस की जेल में बंद है और अमेरिका के सैक्रामेंटो सिटी से अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है।
पटना पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल रंगदारी मामले को सुलझाने में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से मदद मांगी है। सचिवालय डीएसपी-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और फोन करने वाले की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है।
20 करोड़ की रंगदारी की मांग
राज्यसभा सांसद संजय यादव को 18 जनवरी को एक विदेशी व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिसमें उन्हें 20 करोड़ की रंगदारी दी जाने की धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है और उसके गिरोह के सदस्य फिलीपींस की जेल में बंद हैं। उसने यह भी दावा किया कि उसके पास सांसद और उनके परिवार के बारे में सारी जानकारी है, और अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मामला सामने आते ही सांसद ने सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता से जांच शुरू की।
जोगा डॉन का कनेक्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस रंगदारी मामले में हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगा डॉन का हाथ हो सकता है। जोगा डॉन कैथल के ग्योंग गांव का रहने वाला है और रंगदारी, लूट जैसे कई मामलों में उसका नाम शामिल है। उस पर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस ने इंटरपोल के सहयोग से जोगा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और बीते साल उसे फिलीपींस से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है।
जोगा डॉन का बड़ा भाई सुरेंद्र भी हरियाणा का कुख्यात डॉन है, और वह अपने गिरोह के साथ बड़े उद्योगपतियों और नेताओं से रंगदारी की मांग करता है। पटना पुलिस ने इस मामले में हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया है, ताकि आरोपित को पकड़कर मामले की गुत्थी को सुलझाया जा सके।