हरियाणा की बेटियों ने खेलों में फिर लहराया जीत का परचम, आईबी महिला विश्व बॉक्सिंग में जीते गोल्ड

हरियाणा की बेटियों ने खेलों में फिर लहराया जीत का परचम, आईबी महिला विश्व बॉक्सिंग में जीते गोल्ड

609fcba7-0fe0-4d91-86d9-693f11d46919

IB Women's World Boxing

चण्डीगढ़, 30 मार्च - IB Women's World Boxing: हरियाणा की बेटियों ने खेलों में एक बार फिर परचम लहराते हुए हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता(IBA Women's World Boxing Championship tournament) में स्वर्ण पदक(gold medal) पर पंच लगाया। हरियाणा की दोनों मुक्केबाज सुश्री नीतू घणघस व स्वीटी बूरा ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Chief Minister Manohar Lal) से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने संत कबीर कुटीर आवास पर एक कार्यक्रम में इन दोनों खिलाडिय़ों को 40-40 लाख रुपये का चैक तथा हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर की पेशकश भी की।

IB Women's World Boxing

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर हरियाणावासी के लिए गर्व की बात है कि विगत कई वर्षों से हरियाणा की बेटियों ने खेलों में न केवल हरियाणा का बल्कि भारत का नाम रोशन किया है।
हरियाणा सरकार भी खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय खेल सुवधिाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ खिलाडिय़ों का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियमों के तहत नौकरी प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुण्डरु, खेल महानिदेशक श्री पंकज नैन व खेल विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी तथा दोनों खिलाडिय़ों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

यह पढ़ें:

हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी काम हुआ पूरा

एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों के ठाठ: दुष्यंत ने अफसरों को सौपी 66 लग्जरी कारों की चाबियां

पीआईबी चंडीगढ़ ने करनाल में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' का आयोजन किया