Haryana's daughter Anupama Upadhyay became national badminton winner

हरियाणा की बेटी अनुपमा उपाध्याय बनी राष्ट्रीय बैडमिंटन विजेता

Anupama-Upadhyay

Haryana's daughter Anupama Upadhyay became national badminton winner

Haryana's daughter Anupama Upadhyay became national badminton winner: चंडीगढ़। खेलों का हब माने जाने वाले हरियाणा की एक ओर बेटी ने खेलों में प्रदेश का नाम बुलंद किया है। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन राष्ट्रीय विजेता बनी है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार सीनियर वर्ग में वुमैन सिंगल में राज्य की बेटी नेशनल चैम्पियनशिप विजेता बनी है। अनुपमा उपाध्याय ने हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसियेशन ने दिए पांच लाख

उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह ने विजेता बेटी को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अनुपमा उपाध्याय का प्रदर्शन शानदार रहा है। जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन के दम पर अनुपमा ने प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में इस वर्ग में ऑल वल्र्ड उनकी तीसरी रैंकिंग है।

तीसरे गेम में अनुपमा ने राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज किया अपने नाम 

देवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। आकर्षी ने मैच की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली। अनुपमा ने ब्रेक के बाद भी ड्रॉप-शॉट खेलने जारी रखे और गेम 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाडिय़ों के बीच टक्कर देखने को मिली और अनुपमा ने राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज अपने नाम किया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानिया ने भी अपनी शुभकामनाएं दी व अनुपमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

ये भी पढ़ें ...

सी.एम से मिलने पांचों-सरपंचों का 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचा चंडीगढ़

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा ने आतिथ्य सत्कार से जीता विदेशी मेहमानों का दिल, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने किया विदेशी मेहमानों का स्वागत