हरियाणा का बजट पेश, नहीं लगाया गया कोई नया कर, देखें किसकी कर दी बल्ले बल्ले
Hariyana Budget 2023
चंडीगढ़, 23 फरवरी - Hariyana Budget 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो वित्त मंत्री भी हैं, ने आज हरियाणा विधानसभा(Haryana Legislative Assembly) के बजट सत्र(budget session) में अमृत काल में हरियाणा का पहला बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री(Finance Minister) के नाते हरियाणा के इतिहास का आज तक का सबसे बड़ा बजट पेश करते हुए वित्त वर्ष 2023-24(FY 2023-24) के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया और बजट में जहां कोई नया कर भी नहीं लगाया गया वही
मुख्य मंत्री मनोहर लाल(Chief Minister Manohar Lal) ने बजट प्रस्तुत करते हुए वृद्धावस्था पेंशन में 2,750 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन पात्रता आय 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की घोषणा की। सरकारी आई.टी.आई. में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली हर लड़की को 2,500 रुपये वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार ने बजट में हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना, अंत्योदय परिवारों के लिए 1 लाख घर, चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ 6 लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले परिवारों को भी प्रदान करने, लैंड पूलिंग, लैंड पार्टनरशिप और ई-भूमि के माध्यम से 10 औद्योगिक सेक्टर और 10 शहरों में आवासीय सेक्टर को विकसित करने और नगरों में नवीनीकरण शुल्क के बकाया ब्याज राशि पर छूट योजना सहित कई नये आयाम जोड़े हैं।
उन्होंने कहा कि बजट सभी के लिए कल्याणकारी है। अब पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलेगी। चोटिल खिलाड़ियों के पोषण व पुर्नवास के लिए राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र बनाये जाएंगे। आंगनवाड़ी वर्कर्स व चौकीदारों को भी चिरायु योजना का लाभ मिलेगा ।
. आंगनवाड़ी वर्कर्स व चौकीदारों को मिलेगा चिरायु योजना का लाभ
• राजकोषीय घाटा जी.एस.डी.पी. का 2.96 प्रतिशत
• प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन के लिए बजट में विशेष प्रावधान
• सब बच्चों को शिक्षा के लिए 6 से 18 वर्ष के हर बच्चे की होगी मैपिंग
• हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से विकास को मिलेगी गति
• गुरुग्राम में बनेगा 700 बिस्तरों का आधुनिक अस्पताल
• पंचायतों में बनेंगे ई-पुस्तकालय
• छोटे कलाकारों को भी मिलेगी 10 हजार रुपये की पेंशन
अमृत काल में हरियाणा का पहला बजट हुआ पेश
वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री ने 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट किया पेश
यह पढ़ें:
हरियाणा का बजट LIVE; CM खट्टर कर रहे पेश, देखें मनोहर पिटारे से क्या-क्या निकल रहा?