श्रद्धा और समर्पण भाव से मनाया जा रहा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Lord Parshuram's Birthday

Lord Parshuram's Birthday

मंदिरों में श्रद्धालुओं ने डाली आहुति, की पूजा अर्चना

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, 29 अप्रैल। Lord Parshuram's Birthday: 
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पंचकूला सहित ट्राइसिटी के चंडीगढ़ और मोहाली शहरों में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। ब्राह्मण सभाओं द्वारा मंदिरों में हवन और पूजा अर्चना की जा रही है। पंचकूला में श्री ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सेक्टर 14 में राधा कृष्ण मंदिर में हवन कुंड में आहुति डाली और भगवान विष्णु जी के अवतार परशुराम जी द्वारा साधना और ज्ञान से प्रेरित कथाओं का भी गुणगान किया जा रहा है। श्री ब्राह्मण सभा के साथ भगवान परशुराम ब्राह्मण कल्याण संघ हरियाणा की ओर से भी कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया जा रहा है। श्री ब्राह्मण सभा के महा सचिव संजय पंडित ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम तक चलने इन कार्यक्रमों में कथावाचक भगवान परशुराम जी की महिमा भजनों और प्रवचनों से प्रस्तुत करेंगे।